Menu
blogid : 4981 postid : 17

आतकवादी हमला प्रेणना या फिर सबक

कलम की आवाज़ से
कलम की आवाज़ से
  • 47 Posts
  • 82 Comments

नमस्ते आज हम बात करते है आतकवादी मुद्धे पर , आज हमारे देश में आतकवादी हमले इतने बढ़ गए है की इसे सहने की हमें आदत पड़ गयी है |
करीब दस साल पहले अमेरिका और इंडिया में जो हमले हुए थे, उन हमलो में सिर्फ एक महीने का अंतर था. |
लेकिन जो हमले अमेरिका में हुए थे उसने उस हमले से सबक लिया , लेकिन जो हमले हमारे देश में हुए उससे हमारे देशवासियों ने सबक नहीं लिया और लगातार इन दस सालो में न जाने कितने हमले हुए |
हमले तो होते रहे लेकिन जो हमले २६/८ को मुंबई में हुआ उससे तो हमारे सरकार को तो कुछ तो सबक लेना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ हमारी सरकार ने इससे कुछ भी सबक नहीं लिए और हमले का सिलसला जारी रहा | जब देश में कोई हमला होता है तब हमारे देश में रेड अलर्ट जारी होता है , वैसे कभी जारी नहीं होता है, सरकार ने और हाई प्रोफाइल लोगो ने अपनी हिफाज़त के लिए तो कई इतेजाम कर लिए लेकिन आम आदमियों के हिफाज़त अब भी पूरी नही होती हमारी ख़ुफ़िया तंत्र भी इसमें नाकायाब साबित हुई |
हम ये भी बात मानते है हमले से बचने के लिए हमे भी तत्पर रहना चाहिए | लेकिन हर बार सरकार क्यूँ अपने वादे को अमल नहीं कर
पा रही है आकिर क्यूँ हम अपने ही देश को इन आतकवादी हमलो से बचा नहीं पा रहे है, कोई दुसरे देश का हमलावर आता है और हमारे देश पर हमला कर के चला जाता है और हमारी सरकार उससे सजा देने में नाकायाब हो जाती है, अभी तक मुंबई के हमलावर अजमल कसाब को सजा दिए ही जा रहा है |
हमारा पडोसी देश पाकिस्तान वो मुंबई हमले के आतकवादियो पर सुनवाई कब से कर रहा है, बस डेट आगे बड़ते ही जा रहा है |
हमारे देश की सबसे बड़ी कमी ये की सरकारे फेसला तो जल्दी ले लेते है लेकिन उसको अमल जल्दी नहीं करते है और अगर अमल भी कर लेते है उसे नियमो में नहीं उतारते है |
इन हमलो में ना जाने कितने लोगो को अपने को खोना पड़ता है और सरकार सिर्फ उन्हें पैसा देती है और बाद में ये सिलसला फिर से सुरों हो जाता है और हमले होने पर रेड अलर्ट जारी और ऐसे कभी भी हमारी सरकार रेड अलर्ट जारी नहीं करती है |
अमरीका जो अपने देश के दुसमन को मार गिराया वो भी दुसरे देश में दाखिल होकर क्या हमे इससे भी कुछ नहीं सीखना चाहिए |
और तो और हमले इतने बढ़ गए है अब इन्हें शिरियलो में भी दिखाया जा रहा है क्या हम सब हमले से प्रेणना ले रहे या फिर सबक ,
आतकवादी हमलो से तो एक एपिसोड तेयार किया जा रहा है |
हममे चाहिए की इन हमलो से हम अपना खुद का बचाव करे और ऐसे कोई संदिग सामान ना छुए और किसी को बिना जाने समझे सामान ना ले और ना ही दे , और अगर ऐसा होता है तो तुरंत पुलिस को खबर करे , क्यूंकि अपना देखभाल खुद ही इंसान केर चाहिए |
और हमेशा देश की सेवा के लिए तत्पर रहे |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh